इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- खंड विकास अधिकारी विजय शंकर प्रसाद ने सोमवार को भरथना ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाली खुर्द का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय और जन सेवा केंद्र की बदहाल स्थिति सामने आने पर बीडीओ ने कड़ी आपत्ति जताई। जन सेवा केंद्र में गंदगी और अनावश्यक सामान भरे होने पर बीडीओ ने नाराज़गी जताते हुए तत्काल सफाई कराने और केंद्र की सेवाएं सुचारू रूप से बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन सेवा केंद्र आम जनता की सुविधा के लिए है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायत में निर्मित मॉडल पार्क की दुर्दशा और रखरखाव में लापरवाही पर भी बीडीओ का गुस्सा फूटा। उन्होंने पार्क में तत्काल सफाई कराने के साथ खेल और जिम के उपकरणों की मरम्मत कराकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर...