इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर किसानों ने बीज विधेयक और बिजली विधेयक को पेश करने का विरोध किया। किसानों ने इनकी प्रतियां जलाकर अपना विरोध दिखाया। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी ओर आम जनता विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक को पेश कर रही है। इसके विरोध में जिले में किसान सभा के नेतृत्व में याशीनगर मंडल, जसवंतनगर तहसील , ताखा‌ तहसील के कई गांवों में विधेयकों की प्रतियां जलाकर विरोध किया। किसान सभा के संयुक्त सचिव संतोष शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अमर सिंह शाक्य ,जसवंतनगर में जिला संयुक्त मंत्री संतोष राजपूत, ताखा क्षेत्र में किसान सभा के जिलाध्यक्ष राम बृजेश यादव के नेतृत्व में विधेयक की प्रतियां जलाईं गईं। इस दौरान बीज विधेयक, बिजली विधेयक को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग की गई...