इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- नगला कढ़ोरी में सोमवार दोपहर भाजपा नेता व पूर्व प्रधान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। गांव के एक ही परिवार के पांच भाइयों में विवाद हो रहा था। चीख-पुकार सुनकर भाजपा नेता व पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव पुत्र फुंदीलाल बीच बचाव करने पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान चार भाइयों ने मिलकर पूर्व प्रधान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। बताया गया कि आरोपी अपने पांचवें भाई के रामचंद्र से संपर्क में रहने को लेकर नाराज थे। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने...