इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- बरचोली बीएलओ की तरफ से मंगलवार तक कोई फार्म गांव में वितरण नहीं किये गए। गांव वालों ने बताया कि ऊपर अड्डा पर कुछ लोगों को छोड़ दे तो मूल गांव बरचोली में बीएलओ ने कोई फार्म न तो किसी के द्वारा भिजवाया है और न ही स्वयं आये है। जिससे लोगों में अपने वोट को लेकर भय बना हुआ है। एसडीएम दो दिन पहले ही गांव बरचोली गए थे। उन्होंने बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा था काम में हीलाहवाली कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। गांव बरचोली के रिटायर्ड आर्मी जवान धीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि गांव में अभी तक कोई फार्म वितरण नहीं किये गए है। बीएलओ के पास जाकर बात की तो बीएलओ बोले कि हमारी तबियत ठीक नहीं है हमने ज़ब उनसे कहा कि आखिर फिर कौन एसआईआर कराएगा तो उन्होंने हमारा फार्म दे दिया था बाकी लोग अभी भी इंतजार कर रहे है। बरचोली के ही विनोद सि...