इटावा औरैया, नवम्बर 22 -- बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे 22 क्लीनिक और हॉस्पिटलों पर डीएम के द्वारा 6 लाख 30 हजार का जुर्माना लगाया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी झोलाछाप के हौसले बुलंद है और क्लीनिक और हॉस्पिटल संचालित कर रहे हैं।शनिवार को सीएमओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी ने 7 क्लीनिक चेक किये जो विना रजिस्ट्रेशन के संचालित होते मिले। इन सभी पर काफी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां और इलाज कराते भी मिले। बिना रजिस्ट्रेशन के अभी भी कई झोलाछाप के क्लीनिक और प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहे हैं । जिनकी शिकायतें सीएमओ डा. बी के सिंह को मिली थी। सीएमओ ने नोडल अधिकारी डा. सत्येंद्र यादव को निरीक्षण के लिए भेजा था । डा. सत्येंद्र ने सबसे पहले महेवा में संचालित हो रहे श्री राम क्लीनिक को देखा यहां पर कुछ दोनों पहले एक महिला की मौत के बाद बवाल भी हुआ...