इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- इटावा, संवाददाता। रजिस्ट्रेशन के बगैर और नियमों का पालन न करके जो कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं उन पर अब गाज गिरना तय हो गया है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस को साथ लेकर शिक्षा विभाग और फायर विभाग की टीम में चेकिंग करेंगी। अनियमितता पाए जाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस चेकिंग अभियान को लेकर खलबली मची हुई है। खास बात यह है कि शहरी क्षेत्र के साथ ही कस्बों में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटरों पर भी छापेमारी की जाएगी। जिले में 300 से अधिक कोचिंग सेंटरों का संचालन किया जा रहा है, जबकि शिक्षा विभाग में इनमें से डेढ़ दर्जन ही रजिस्टर्ड है। रजिस्टर्ड वाले सेंटर में से भी कई सेंटरों ने अपने रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवल नहीं कराया है। पिछले महीने फर्रुखाबाद में हुए हादसे के बाद से कोचिंग स...