इटावा औरैया, जनवरी 25 -- क्षेत्र में पर्यावरण मानकों की अनदेखी कर संचालित किए जा रहे ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम बीबामऊ के पास स्थित एक ईंट भट्ठे पर कार्रवाई की गई। भट्ठे को पॉल्यूशन बोर्ड लखनऊ द्वारा वर्ष 2021 में ही बंद करने के आदेश दिए गए थे, इसके बावजूद भट्ठा लगातार संचालित किया जा रहा था। जब इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए रविवार की सुबह मौके पर संयुक्त टीम भेजी। कार्रवाई के दौरान पॉल्यूशन बोर्ड से दीपक कुमार, खनन अधिकारी बृजबिहारी, थानाध्यक्ष बलरई दिवाकर सरोज, उपनिरीक्षक शेर सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल अनुराग यादव तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टीम ने ईंट भट्ठे पर जल रही आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझवाया और भट्ठे की गतिविधि...