इटावा औरैया, नवम्बर 22 -- बुलाकीपुर में बिना बंटवारे की कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लॉट काटकर बैनामा कराने का मामला सामने आने के बाद शनिवार को तहसील परिसर में जमकर हंगामा हुआ। भूमि के सहखातेदार ने आरोप लगाया कि उनकी जानकारी और सहमति के बिना एक प्रॉपर्टी डीलर ने कृषि भूमि को आवासीय बताकर प्लॉटिंग कर दी और अब तक दर्जनों प्लॉट बेच भी दिए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। शीतलपुर निवासी दीवान सिंह ने बताया कि बुलाकीपुर लुहन्ना चौराहा के पास स्थित कृषि भूमि में कुल 11 खातेदार हैं। अभी तक न तो उक्त जमीन का बंटवारा हुआ है और न ही किसी तरह की आबादी घोषित हुई है। इसके बावजूद भी एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को जमीन का मालिक बताकर कॉलोनी विकसित करना शुरू कर दिया। प्रॉपर्टी डीलर ने अन्य खातेदारों से चुप...