इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- अभी तो कोहरे का प्रकोप भी शुरू नहीं हुआ है लेकिन ट्रेनों के कैंसल होने के साथ लेट लतीफी का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को कानपुर- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें कैंसिल रही वही 10 ट्रेनें 3 घंटे से लेकर 10 घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची। गोमती एक्सप्रेस 5:30 घंटे की देरी से आने के कारण यात्री सबसे ज्यादा परेशान रहे। दिसंबर के महीने की शुरुआत में ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने लगी है । अभी न तो ज्यादा सर्दी पड़ रही है और न ही घना कोहरा हो रहा है लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला शुरू हो गया है । गुरुवार को चार ट्रेनों के कैंसिल होने के साथ 10 ट्रेनों के घंटों देरी से आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।गोमती एक्सप्रेस के 5:30 घंटे देरी से आने के कारण यात्र...