इटावा औरैया, मई 27 -- बिजली कर्मचारियों के 29 मई से होने वाले कार्य बहिष्कार से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रहीं हैं। इस अवधि में आईटीआई के छात्र बिजली व्यवस्था संभालेंगे इसके लिए इन्हे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौड व अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में इन छात्रों को बिजली घरों पर ले जाकर प्रशिक्षण दिया, जहां उन्हे कामकाज करना है। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी व इंजीनियर 29 मई से कार्य बहिष्कार पर जा रहे हैं। इस दौरान बिजली व्यवस्था संभालने के लिए आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सैफई, बकेवर तथा शहर में आवास विकास में स्थित सब स्टेशनों पर ले जाकर इन छात्रों को बिजजी व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी दी गई। यह भी बताया ...