इटावा औरैया, मई 24 -- ट्रांसफार्मर को ओवरलोडिंग से बचाने और उनका नुकसान होने से बचाने के लिए बिजली विभाग की ओर से लगातार चेकिंग की जा रही है। विभाग के अधिकारियों को पता चला कि रात में लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं जिसके कारण बार-बार ओवरलोड होता है और ट्रांसफार्मर में खराबी आती है। इसे लेकर 23 मई की रात को उपखंड अधिकारी प्रथम पीयूष कुमार मौर्या तथा अवर अभियंता राकेश कुमार ने विजिलेंस टीम को साथ में लेकर चेकिंग अभियान चलाया तो पांच उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले। इनमें से कुछ उपभोक्ता तो कनेक्शन लिए बिना ही बिजली जला रहे थे तो कुछ उपभोक्ता केबिल बाईपास करके बिजली जला रहे थे। इन सभी के कनेक्शन काट दिए गए हैं तथा एफआईआर कराई गई है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में चलाए गए इस चेकिंग अभियान में कालीबाहन...