इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- बिजली विभाग की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर इस प्रक्रिया से जुड़े दो संविदा कर्मियों पर कार्रवाई का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। विभाग की ओर से मुख्य अभियंता कानपुर द्वितीय को पत्र भेजकर इन दो कर्मचारियों पर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। मुकेश सविता व अनुज भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई न होने की शिकायत की गई थी। इस बीच इस तरह का कोई पत्र मिलने की पुष्टि बिजली विभाग के अधिकारी नही कर रहे हंै। अधीक्षण अभियंता ऋषभदेव ने बताया कि उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई पत्र या निर्देश नहीं मिले हैं। जो भी निर्देश मिलेगें उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। टेंडर में अनियमितताओं को लेकर अधीक्षण अभियंता व तीन कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है। इस मामल...