इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- इटावा, संवाददाता। विधान परिषद की विद्युत समस्या निस्तारण कमेटी की ओर से बिजली विभाग की कामों की समीक्षा की जा रही थी और इसी बीच करीब आधे शहर की बिजली गोल हो गई, जिससे लोग खासे परेशान रहे। मरम्मत का कार्य चलने के बाद भी सुबह 11 बजे गई बिजली देर शाम आई। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे मैनपुरी अंडर ब्रिज में बिजली का केवल बक्सा फट जाने के कारण बिजली सप्लाई गोल हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया गया लेकिन उसमें काफी समय लगा। इस फाल्ट के चलते करीब दो दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल रही। इस फाल्ट से गुरु तेग बहादुर सब स्टेशन से चलने वाले चारों फीडरों की सप्लाई बंद हो गई। इससे रेलवे बजरिया, चौगुर्जी, ड्रीमलैंड, नौरंगाबाद चौराहा, कटरा साहब खां, माल गोदाम रोड, सहित दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में पूरे दिन बिजली न...