इटावा औरैया, जनवरी 11 -- बिजली बिल राहत योजना ओटीएस के पहले चरण में जिले के 25,931 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहला चरण तीन जनवरी को पूरा हो गया है। विभाग का मानना है कि उपभोक्ताओं ने इसमें रुचि दिखाई है। अब योजना का दूसरा चरण शुरु हो गया है। विभाग के अनुसार कुल 49 फीसदी उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। सैफई क्षेत्र में नौ फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 29 फीसदी उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण करवाया है। जिला स्तर पर कुल मूलधन 182 करोड़ रुपये और 126 करोड़ रुपये के ब्याज को मिलाकर 308 करोड़ की रकम जमा करनी थी इसके सापेक्ष लगभग 27 करोड़ की रकम जमा की गई है। चोरी के 8238 चिन्हित मामलों में से 1426 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण करा लिया है। इन उपभोक्ताओं ने लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की रकम भी जमा कर दी है। अधीक्षण अभियंता ऋषभद...