इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- इटावा, संवाददाता। सरैया गांव में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में बिजली विभाग के जेई को गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, उनके कपड़े फाड़ दिए और विभागीय दस्तावेज भी छीन लिए। वहीं, ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग की टीम पर जबरन घर में घुसकर कनेक्शन काटने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने सिविल लाइन थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। बुधवार सुबह शहर क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज बिजलीघर के आने वाले हाईलाइन लॉस फीडर क्षेत्र सरैया में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उच्चाधिकारियों के आदेश पर यह चेकिंग विशेष रूप से उन स्थानों पर की जा रही थी जहां बिजली चोरी और ल...