इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- बिजली विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही बकाया बिल वसूली के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बुधवार को पांच उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार व अवर अभियंता शिवम कुमार ने चेकिंग अभियान चलाया तो 4 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पाया गया। इसी क्रम में उपखंड अधिकारी गगन अग्निहोत्री ने बिजली मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर चेकिंग की तो एक उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए मिले। इन सभी की एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा कनेक्शन काट दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में बकाया वसूली के लिए भी अभियान चलाया गया। तीन उपखंड अधिकारियों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अभियान चलाया और 90 ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए ...