इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- बिजली विभाग की ओर से चेकिंग और बकाया बिल वसूली को लेकर अभियान चलाया गया, इससे खलबली मची रही। बिजली विभाग की दो टीमों ने गुरुवार को अभियान चलाया। इसमें 15 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी की एफआईआर दर्ज कराई गई है और कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में उपखंड अधिकारी द्वितीय अरविंद कुमार ने कटरा पुर्दल खां और साबितगंज में चेकिंग अभियान चलाया तो 11 उपभोक्ता बिना कनेक्शन के या केवल बाईपास करके बिजली की चोरी करते हुए मिले। इसी तरह उप खंड अधिकारी प्रथम सचिन द्विवेदी ने विजिलेंस टीम को साथ में लेकर अभियान चलाया तो पुरबिया टोला और शाहग्रान मोहल्ले में चले अभियान में चार उपभोक्ता बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए। इन सभी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है औ...