इटावा औरैया, मई 15 -- सहसों थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभो से टकराती हुई खाई में जा गिरी। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को खाई से निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। कार की टक्कर से दो खंभे टूटने से छह गांव की बिजली चली गई। जालौन के मधोगढ़ रुद्रपुर गांव का रहने वाला जितेंद्र उर्फ पिंटू पुत्र लाखन सिंह बुधवार रात नोएडा से कार से लौट रहा था। कार हनुमंतपुर चौराहा पार कर फूप चौरेला मार्ग की ओर बढ़ रही थी। प्रताप पुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार बिजली के दो खंभों को तोड़ती हुई खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि टूटे बिजली के तार कार से संपर्क में नहीं आए, जिससे ड्राइवर के साथ बड़ा हादसा नहीं हुआ। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत बिजली वि...