इटावा औरैया, मई 25 -- बिजली के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों के 29 मई से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार को देखते हुए इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने इंतजाम कर लिए हैं,ताकि बिजली सप्लाई चलती रहे और लोगों को परेशानी ना हो। सभी बिजली सब स्टेशनों पर आईटीआई के प्रशिक्षित छात्रों की ड्यूटी लगाई जाएगी । इन छात्रों को इस संबंध में प्रशिक्षण भी दे दिया गया है । जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के निर्देशन में यह कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में विकास भवन के ऑडिटोरियम में आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया । जिले में 56 सब स्टेशन है और बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान इन सभी सब स्टेशनों पर आईटीआई के छात्रों की ड्यूटी लगाई जाएगी।इन्हें दो चरणों में ट्रेनिंग दी जाएगी जिसका एक चरण पूरा हो गया है ।दोनों चरणों की ट्रेनिंग के बाद इन्ह...