इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- भीषण गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति में थोड़े थोड़े अंतराल पर ब्रेक और शट डाउन होने से जनजीवन बुरी तरह त्रस्त है। लखना नगर में बीते 13 घंटे से बिजली आपूर्ति का बुरा हाल बना हुआ है। इससे पहले जबरदस्त कटौती विगत दिवस की गयी। इस कटौती के चलते लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते शुक्रवार को पूरे दिन हर घंटे कटौती के बाद देर शाम बेरीखेडा तिराहे पर रोस्टर कटौती के बाद ट्रांसफार्मर में काम को लेकर आपूर्ति ठप्प कर दी। रात आठ बजे आपूर्ति कुछ समय चली तो फेस को जोडने के लिए फिर कटौती हो गयी इसके बाद जब आई तो रात दो बजे ठाकुरान मुहाल में 11 हजार केवीए लाइन का तार टूटने के कारण सुबह नौ बजे तार जोड़कर आपूर्ति की गई इसके बाद दो घंटे चलने के बाद पुनः लाइट चली गई । दोपहर में लोगों के इनवर्टर तक नहीं चले और ग...