इटावा औरैया, मई 17 -- पारा 43 डिग्री होते ही शुकवार दोपहर में बसरेहर बिजलीघर का 8 एमबीए ट्रांसफार्मर धड़ाम होने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिससे भीषण गर्मी में हाहाकार मच गया। मैकेनिकों की टीम बीते 24 घंटों से उसे सुधारने में लगी हुई लेकिन शनिवार अपराह्न तक सफलता नहीं मिली। कस्बा बसरेहर बिजलीघर पर आठ तथा पांच एमबीए के दो ट्रांसफार्मर इस केंद्र में जुड़े कस्बा तथा आसपास के गांवों में आपूर्ति प्रदान करते हैं। आठ एमबीए ट्रांसफार्मर ने दोपहर में भीषण तेज धूप में काम करना बंद कर दिया। जानकारी मिलते ही अधिकारी मैकेनिकों की टीम से उसे दुरस्त कराने में जुट गए रात 11 बजे तक सफलता न मिलने पर पांच एमबीए ट्रांसफार्मर से थोड़े थोड़े अंतराल पर कभी गांवों तो कभी कस्बा को आपूर्ति कराई गई। शनिवार सुबह समूचे क्षेत्र की आपूर्ति ठप करके फिर से मैकेनिको...