इटावा औरैया, अगस्त 24 -- माध्यमिक विद्यालयों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल में कराई गई। इस प्रतियोगिता में बास्केटबॉल में राजकीय इंटर कॉलेज सिंडौस का दबदबा रहा। इसके छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करके जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजकीय इंटर कॉलेज सिंडौस तथा जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बुआपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सिंडौस की टीम ने बुआपुर की टीम को 35- 14 से पराजित करके जीत हासिल की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश यादव, विशिष्ट अतिथि श्रीचित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. उमेश यादव ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। संयोजक जीआईसी सिंडौस के प्रधानाचार्य राजेश दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत किया। जनपदीय क्रीड़ा सचिव हिमांशु की देखरेख में यह प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता मे...