इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- बासमती धान के दामों में आई गिरावट से किसानों को बड़ा झटका लगा है क्योकि अब उन्हे बासमती धान का वह मूल्य नही मिल पाएगा जिसकी उन्होने उम्मीद की थी। इससे किसान परेशान हैं। किसानों ने इस साल काफी क्षेत्रफल में धान की खेती की है। ताखा तहसील क्षेत्र के किसानों को धान की फसल से अच्छी आमदनी की उम्मीद थी। इसके विपरती बाजार भाव उम्मीद के मुताबिक नही रहे। किसानों का कहना है कि धान का न्यूनतम मूल्य ढाई हजार रुपये प्रति कुंतल भी नहीं मिल रहा। इसके कारण लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है । इस बार मौसम की मार औसत से पैदावार मात्र 15 कुंतल प्रति एकड़ से कम रही। किसानों ने बताया कि एक बीघा धान की खेती पर करीब पांच हजार रुपये का खर्च आता है। इसमें खाद, बीज, मजदूरी, जुताई, सिंचाई और कटाई जैसी लागत शामिल है, लेकिन कम पैदावार और घटे हु...