इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- बार एसोसिएशन के चुनाव में नौ पदों के लिए 22 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। एल्डर्स कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता राघवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक, उपाध्यक्ष पर एक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक महामंत्री पद पर एक, कोषाध्यक्ष पद पर एक, मंत्री पद पर तीन, वरिष्ठ सदस्य के पद पर छह तथा कनिष्ठ सदस्य के पद पर छह नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, सदस्य राम पाल सिंह राठौर, सुभाष चन्द्र यादव, राम कुमार ने बताया कि नामांकन दाखिल 15 व 16 अक्टूबर को 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होंगे। आपत्ति दाखिल 17 अक्टूबर को व वापसी 18 अक्टूबर को तथा 29 अक्टूबर को मतदान 11 से तीन बजे तक होगा, जिसके बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...