इटावा औरैया, मई 11 -- बारिश का दौर शुरू होने से नगर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को नाला सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। भरथना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू के निर्देश पर पालिका के सफाई प्रभारी पंकज दुबे के नेतृत्व में नगर के सभी बड़े-छोटे नालों की विशेष सफाई अभियान के तहत सिल्ट निकासी सफाई का कार्य रविवार से तेज गति से शुरू कर दिया गया है। वार्ड सभासद पति पूर्व सभासद निहालुद्दीन के साथ निरीक्षण करने पहुंचे चेयरमैन पुत्र व प्रतिनिधि अंकित यादव ने सफाई प्रभारी और सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बारिश में नगर में जलभराव न होने पर विशेष सफाई अभियान टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। अभियान के तहत मोहल्ला मोतीगंज,अनवरगंज, जवाहर रोड, स्टेशन रोड, तिलक रोड सहित सभी बडे नालों की सफाई का कार्य व्यापक पैमाने पर शु...