इटावा औरैया, मई 16 -- नगर के मोहल्ला अहीर टोला के लोगों ने एसडीएम कुमार सत्यम जीत को ज्ञापन सौंपकर क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि लोनिवि द्वारा निर्मित नाला बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है जिससे घरों में पानी भर जाता है आवागमन में परेशानी होती है। गंदगी से कीड़े और बीमारी फैलने का खतरा रहता है। बरसात से पहले नाले का निर्माण कराना अति आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में अमित यादव, दिलीप यादव, बंटी यादव, मुकेश यादव, सभासद गंभीर यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...