इटावा औरैया, जून 22 -- ब्लॉक क्षेत्र में गांव उझियानी के किसान की 10 बीघा में मूंग की फसल काटकर खेत में पड़ी थी। शनिवार को तेज बारिश के चलते पूरी फसल भीग गई। किसान नरेश तिवारी का कहना है मूंग की फसल काटकर सूखने के लिए खेत में डाली गई थी लेकिन मौसम की मार से भारी नुकसान पहुंचा। अब फसल का दाना खराब होने की आशंका है। खेत में जगह-जगह पानी भर गया है जिससे फसल को पलटकर सुखाया भी नहीं जा सकता है। प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...