इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- इटावा, संवाददाता। पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते धान, सरसों और बाजरा की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे किसान परेशान है। उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। बुधवार को बारिश न होने के बाद गुरुवार को सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और देर रात तक बारिश लगातार जा रही। इसके चलते खेतों में घड़ी धान और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा, जबकि आलू की बुवाई पर भी इसका असर पड़ रहा है। खरीफ की फसल पर इस बेमौसम बारिश का विपरीत असर पड़ा है। सोमवार और मंगलवार लगातार बारिश होने के बाद बुधवार को बारिश नहीं हुई तो किसानों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन गुरुवार को सुबह से ही फिर बारिश शुरू हो गई। देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा। दोपहर में तेज बारिश भी हुई इसके चलते खेतों में पानी भर गया। खेतों में पानी भर जाने से वहां खड़...