इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- इटावा, संवाददाता। आंवला नवमी (अक्षय नवमी ) का पावन पर्व गुरुबार को बारिश के बीच श्रद्धाभाव के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। महिलाओं ने आंवले के वृक्ष का पूजन अर्चन व परिक्रमा कर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। शहर के प्रमुख कंपनी गार्डन के अलावा अन्य स्थलों पर लगे आंवले के वृक्षों का पूजन अर्चन दोपहर तक चलता रहा। पूजन अर्चन के बाद महिलाओं ने अपने परिवार के साथ आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर और छाता लगाकर बारिश के बीच भोजन प्रसादी भी ग्रहण की। शुक्रवार को भी महिलाएं पूजा अर्चना करेंगी । कार्तिक मास में सूर्योदय से पूर्व स्नान व पूजन अर्चन का विशेष महत्व है। कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष में की नवमी अक्षय नवमी के नाम से जानी जाती हैं। माना जाता है कि आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर पूजन अर्चन करने व भोजन करने से सभी ...