इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- इटावा, संवाददाता। जहां वायरल फीवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वही दीपावली के बाद सांस के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। डेंगू का डंक भी लोगों को झटका दे रहा है। गुरुवार को बारिश के बीच भी 1102 मरीज पहुंचे थे। बुधवार को भी अस्पताल में मरीजों की ज्यादा भीड़ रही है इन मरीजों में वायरल फीवर के साथ खांसी जुकाम बुखार सांस तथा स्थित के मरीज अधिक रहे। 11 जांचों में जहां डेंगू के चार और पॉजिटिव निकले हैं वहीं दो मरीजों का इलाज भी चल रहा है। दो दिनों के अंदर डेंगू के 9 पॉजिटिव निकल चुके हैं। गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश के बीच जिला अस्पताल में सिर्फ 1102 मरीज पहुंचे थे । रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह 8.30 बजे से ही मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया था । दोपहर 1.30 बजे तक 1102 नए मरीजों के पर्चे बने थे जब कि 300 से...