इटावा औरैया, जुलाई 28 -- वैदपुरा में बाजार जाने के लिए निकले वृद्ध की नदी में डूबने से मौत हो गई। 24 घंटे बाद शव नदी में उतराता मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। नगला दीप निवासी 74 वर्षीय रुकुम सिंह शनिवार शाम चार बजे अपने घर से वैदपुरा बाजार के लिए निकले थे। आशंका है कि बर्रा घाट से सेंगर नदी पार करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गए। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर रात परिजनों ने आशंका जताई कि कहीं वह नदी में डूब तो नहीं गए। इसके बाद ग्रामीणों के साथ नदी में तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शाम साढ़े चार बजे रुकुम सिंह का शव गांव से ...