इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- कस्वा से खाद लेकर घर जा रहे साइकिल सवार किसान को बाइक सवार ने लखना रोड पर पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस अस्पताल भिजवाया। लवेदी के ग्राम नगला शिव सिंह निवासी अजब सिंह रविवार दोपहर कस्बा से साइकिल से खाद लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह लखना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे अजब सिंह व बाइक सवार अंकित कुमार व उनके पिता महावीर सिंह निवासी ग्राम लखनपुर थाना भरथना गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...