इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- रम्पुरा निवासी अरविन्द सिंह गुरुवार को किशनी से वापस लौट रहा था। तभी अचानक गांव के पास बाइक सवार रम्पुरा निवासी बीटू अपने दो साथियों के साथ तेज रफ्तार बाइक से आते हुए अरविन्द को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और उनका पैर टूट गया। हादसे के बाद तीनों युवक मौके से भाग गए। घायल अरविन्द सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। अरविंद के बेटे हर्ष कुमार की की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...