इटावा औरैया, अप्रैल 14 -- जिम से लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम गच गया। ऊसराहार थाना क्षेत्र के मोहरी के रहने वाले 18 वर्षीय वैभव मिश्रा उर्फ किशन पुत्र निशित अपने दोस्त कृष पुत्र श्याम किशोर कौशल के साथ सोमवार सुबह क्षेत्र के कदमपुर गांव में बाकक से जिम करने गए थे। जिम करने के बाद दोनों लौट रहे थे, मुर्चा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर से मार दी। दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए, घायलों को सीएचसी सरसईनावर ले गए। जहां डाक्टरों ने वैभव को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकि कृष की हालत ...