इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र में गांव मलाजनी के पास शनिवार को एक बुलेट बाइक पर सवार दरोगा डिवाइडर से टकराकर गंभीर घायल हो गया। उनको सैफई रेफर किया गया। जालौन में थाना कुठौद के गांव निनावली कोठी पोस्ट बहादुरपुर में रहने वाले 57 वर्षीय चतुर सिंह पुलिस में दरोगा के पद पर आगरा के एक थाने में सेवारत है जो गांव से बाइक पर सवार होकर आगरा जा रहे थे। रास्ते में उक्त स्थान पर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस के ईएमटी धीरेंद्र प्रताप सिंह पायलट सत्येंद्र पाल सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने घायल दरोगा को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...