इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- सैफई थाना क्षेत्र के हैवरा के रहने वाले विकास कुमार जाटव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह बिजली मिस्त्री हैं, 17 अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे नगला अनिया गांव में भोले के यहां काम कर लौट रहा था। रास्ते में हैवरा और नगला अनिया के बीच जामुन के पेड़ के पास दो लोगों ने उसकी बाइक को जबरन रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने उसे गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसो से मारपीट की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...