इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- ग्राम घमुरिया निवासी 35 वर्षीय दीपक पुत्र वेद प्रकाश अपनी बाइक से बकेवर की ओर जा रहा था। रास्ते में ग्राम कुंवरा स्थित राम जानकी मंदिर के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे एक वृद्ध से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी भरथना पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...