इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- सड़क किनारे खड़े युवक की तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से मौत हो गई। अचानक हुए हादसे ने परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। औरैया के दिबियापुर थाना के खरकपुर निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार प्रजापति पिछले एक साल से शहर के एसडी फील्ड नौरंगाबाद स्थित लाखन प्रजापति के मकान में किराए पर रह रहे थे। वह कचौरा रोड लुहन्ना के पास बने एक कपड़े के शोरूम में काम करते थे। बुधवार शाम करीब पांच बजे वह काम खत्म होने के बाद शोरूम के बाहर कटिंग कराकर सड़क किनारे खड़े थे। तभी अचानक शहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने मनोज को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की रफ्तार इतनी तेज थी कि मनोज हवा में उछलकर सड़क किनारे पड़े पत्थर से जा टकराए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आ गईं। राहगीरो...