इटावा औरैया, अक्टूबर 16 -- विचारपुरा में नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर बेतरतीब तरीके से डाली गई गिट्टी के चलते हुई बाइक टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बुधवार रात करीब आठ बजे विचारपुरा निवासी 42 वर्षीय श्याम सिंह उर्फ लज्जा पुत्र श्रीकृष्ण अपने खेत की तरफ पैदल जा रहे थे। रात में सड़क सुनसान थी, लेकिन हाईवे की सर्विस रोड पर जगह-जगह डली गिट्टी ने खतरा बढ़ा रखा था। इसी दौरान जसवंतनगर के बलैयापुर गांव का 22 वर्षीय प्रियांशु पुत्र अजीत सिंह बाइक से गुजर रहा था। उसने जैसे ही सड़क पर फैली गिट्टी से बचने की कोशिश की, उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और पैदल जा रहे श्याम सिंह से जोरदार टक्कर हो ...