इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- बिधूना रोड पर शनिवार सुबह नगला हीरामन के सामने मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक ने सड़क किनारे खड़े 11 वर्षीय छात्र अंशुल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्र सहित बाइक सवार अरविंद शर्मा और उसका साथी प्रशांत जैन घायल हो गए। बाद में अरविंद के भाई ने ग्रामीणों पर पिटाई का आरोप लगाया, जिसे अंशुल के परिजन शनि ने पूरी तरह बेबुनियाद बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और दोनों पक्षों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...