इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पिलखर के पास बाइक की टक्कर लगने से अधेड़ की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव पिलखर निवासी 50 वर्षीय सुनील पुत्र ज्ञानी शुक्रवार देर शाम मजदूरी कर हाईवे से होते हुए पैदल घर जा रहा था। जैसे ही गांव के पास पहुंचा तभी इटावा की तरफ से आ रहा गांव का ही रहने वाला बाइक सवार अवधेश पुत्र रामदीन सुनील से टकरा गया। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने सनील को मृत घोषित कर। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था उसके दो बेटे जीतू और दीपक व बेटियों समेत पत्नी अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...