इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज स्थित बकेवर मार्ग पर शनिवार शाम जुगाड़ गाड़ी को बचाने के प्रयास में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार महिलाएं घायल हो गईं। ऊसराहार थाना क्षेत्र की रहने वाली हेमा अपने भाई अंकित व बहनोई धर्मेंद्र कुमार के साथ बाइक से गांव लौट रही थीं। इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार अनिल कुमार अपनी पत्नी रश्मि के साथ ओवरटेक कर रहे थे। टक्कर में हेमा और रश्मि के पैरों में चोटें आईं। दोनों महिलाओं का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया, जिसके बाद वे घर चली गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...