इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- फूप चौरेला मार्ग पर दो बाइकों की भीषण टक्कर में घायल चौथे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 18 अप्रैल को हुए हादसे में चाचा-भतीजे सहित तीन की मौत हो चुकी थी। इधर महिला की भी हालत गंभीर बनीं हुई है। सहसों थाना क्षेत्र के बंसरी गांव के सामने फूप चौरेला मार्ग पर 18 अप्रैल की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई थी। जिसमें एक बाइक पर हनुमंतपुर चौराहे से अपने घर की तरफ बिठौली थाना के गांव बिहार निवासी 28 वर्षीय दीपू सविता पुत्र जगदीश अपनी 30 वर्षीय भाभी संध्या देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार व आठ वर्षीय भतीजे अनुराग बाबू पुत्र धर्मेंद्र कुमार जा रहे थे। दूसरी बाइक पर जालौन की तरफ से आ रहे चकरनगर थाना के गांव नगला चौप निवासी 28 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र सुरेंद्र सिंह व 28 वर्षीय कमल यादव पुत्र अभिलाख सिंह सवार थ...