इटावा औरैया, मई 1 -- छिमारा रोड पर गुरुवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। क्षेत्र के परसौआ के रहने वाले 35 वर्षीय अखिलेश कुमार पुत्र शिवकिशोर अपनी बाइक से कस्बा बाजार करके घर जा रहे थे। जैसे ही वह छिमारा रोड पर हरकुपुरा गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे दुर्गापुर धरबार के रहने वाले बाइक सवार दर्शन सिंह पुत्र राधाकृष्ण की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र ने उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...