इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- आदर्श नगर मुहाल के रहने वाले मानवेंद्र सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वह अपनी छोटी बहिन को स्कूल छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह मोहल्ले के बाहर सड़क पर पहुंचा तभी एक व्यक्ति मिला और देखते ही गाली-गलौज करने। मना किया तो नामजद आरोपित ने मारपीट कर घायल कर दिया। युवक को पिटता देख आसपास के लोग बचाने आए तो नामजद हमलावर गाली-गलौज करता हुआ जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर आदर्श नगर का ही रहने वाले आरोपी पुष्पेन्द्र प्रजापति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...