इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- इटावा, संवाददाता। शहर के चितभवन क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बहन के घर आए भाई ने डीएफसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक बीते दस दिनों से अपनी बहन के घर ठहरा हुआ था और वह आर्थिक तंगी से परेशान था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। औरैया के कोतवाली क्षेत्र स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय संतोष कुमार मिश्रा पुत्र राज नारायण मिश्रा करीब दस दिन पहले अपनी बहन गुड्डन देवी पत्नी आनंद मिश्रा निवासी चितभवन के घर आए थे। बहनोई की तबीयत खराब चल रही थी, इसलिए वह खेती-बाड़ी के कार्य में मदद करने के लिए आए हुए थे। गुरुवार की रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच उन्होंने बहन के घर से कुछ दूरी पर स्थित डीएफसी रेलवे ट्रैक पर जाकर...