इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक महिला के कीमती जेवरात रोडवेज बस में चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया। चोरी के बाद दो जिलों की पुलिस के टरकाने से पीड़िता और भी परेशान हो गई। आरोप है कि घटना की सूचना देने पर इधर-उधर भेजकर पीड़िता और उसके परिजन को काफी समय तक परेशान किया गया।चौबिया के ग्राम नगला भाऊ बीना निवासी मिली शाक्य ने बताया कि वह शनिवार दोपहर अपने मायके मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के गांव बडाहार में बहन दीप्ति की शादी में शामिल होने के लिए निकली थीं। उनके पति राजेश शाक्य ने कर्री पुलिया से बेवर जाने वाली रोडवेज बस में तीन बजे बैठाया। जिस सीट पर बैठी थी, वहां पहले से दो महिलाएं बैठी हुई थीं, जिन पर उन्होंने कोई शक नहीं किया। बस कर्री पुलिया से किशनी चौराहा के बीच पहुंची ही थी कि चोरी हो गई। बैग में रखा छोटा...