इटावा औरैया, जून 9 -- मलाजनी गांव में बहन की डोली उठने से पहले भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम गच गया। मलाजनी गांव में चंद्र प्रकाश जाटव की बेटी शशि की बारात ग्राम पिंडारी सैफई से शनिवार शाम आई थी, रात में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए। रविवार सुबह के समय भांवर डालने का कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय 27 वर्षीय छोटे भाई मनीष को हार्ट अटैक आ गया। परिवार के लोग उसे लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पता लगते ही शादी के घर में कोहराम मच गया। हंसी-खुशी का वातावरण अचानक गम के माहौल में बदल गया। दुल्हन बनी शशि को भाई की मौत की जानकारी दी गयी तो वह गश खाकर गिर गयी। महिलाओं ने पानी की छींटे मारकर उसको ढ़ांढस बंधाया। वह अपने पांच भाइयों के बीच इकलौती बहन है उ...