इटावा औरैया, मई 12 -- क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नौ मई को दो बहन की शादी थी। दोनों बहनें रात में ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर लौट रही थीं। तभी भोली चौराहे के पास दो नामजदों ने बहनों के पास कार रोककर अभद्रता और गाली-गलौज की। घटना के दो दिन बाद जब उक्त लोगों से गाली-गलौज करने का कारण पूछा तो आरोपी ने लात घूसों से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर छोटे भाई को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...