इटावा औरैया, मई 25 -- बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की बैठक रविवार को समिति के शादीलाल धर्मशाला स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में पंचमुखी हनुमान मंदिर श्रीनगर कश्मीर में इस बार अमरनाथ यात्रा के समय 19 वां भंडारा लगाने की सहमति के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई । समिति के मंत्री बृजेश मिश्रा ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि सभी भक्तों के सहयोग से अमरनाथ यात्रियों की सेवा की जाएगी। इस बार अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। पंचमुखी हनुमान मंदिर पर 3 जुलाई से ही समिति का भंडारा भी शुरू हो जाएगा।जो भक्त भंडारा व्यवस्था में सहयोग करना चाहते है वो समिति के कार्यालय शादीलाल धर्मशाला पर आकर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकते है और क्षेत्रीय प्रभारी के पास 20 जून तक जमा कर सकते है। बैठक में इन्द्र नारायण पांडेय...